-आईसीआईसीआई बैंक ने सीएसआर फंड से उपलब्ध कराये हैं पांच गोल्फ कार्ट वाहन


सेहत टाइम्स
लखनऊ। संजय गाँधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ में आज 4 जून को संस्थान के प्रवेश द्वार से 05 गोल्फ कार्ट वाहनों को मरीजों को अस्पताल परिसर में ले जाने के लिए क्रियाशील कर दिया गया। इसका औपचारिक उद्घाटन संस्थान के निदेशक पद्मश्री प्रो० आरके धीमन द्वारा किया गया। ये गोल्फ कार्ट आई.सी.आई.सी.आई. बैंक द्वारा कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी (CSR) के तहत संस्थान को रोगियों की आवागमन की सुविधा के लिए प्रदान किये गए हैं।
यहां जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए बताया गया है कि लो-फ्लोर होने के कारण सामान्यतया मरीजों व उनके सम्बन्धियों को इसमें चढ़ने-उतरने में सुविधा रहेगी। इसकी सुविधा का लाभ लेने के लिए रोगियों व उनके परिजनों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। संस्थान में आने वाले मरीजों द्वारा संस्थान के मेन गेट नम्बर-2 से न्यू ओ.पी.डी., ओल्ड ओ.पी.डी., इमरजेंसी मेडिसिन, ई.एम.आर.टी.सी, एल.टी.यू. बिल्डिंग एवं जनरल हॉस्पिटल आदि स्थानों पर आवागमन के लिए इसका उपयोग किया जायेगा।
इस अवसर पर संस्थान के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो० देवेंद्र गुप्ता, चिकित्सा अधीक्षक प्रो० राजेश हर्षवर्धन, संयुक्त निदेशक, प्रशासन कर्नल जयदीप सिंह घुम्मन और प्रभारी वाहन विभाग योगेंद्र भारद्वाज मौजूद थे। ICICI बैंक की ओर से सुमित मेहरोत्रा (स्टेट हेड, यू. पी., छत्तीसगढ़ व उड़ीसा) दीप्ती माथुर (रीजनल हेड) व विशाल सक्सेना (जोनल हेड) उपस्थित थे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times