Wednesday , October 11 2023

डॉ हैनिमैन की जयंती पर नि:शुल्‍क होम्‍योपैथिक शिविर आयोजित

-चिकित्‍सा प्रकोष्‍ठ भाजपा लखनऊ महानगर के सहयोग से बालागंज में लगाया गया कैम्‍प

सेहत टाइम्‍स

लखनऊ। चिकित्सा प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर, होम्योपैथिक चिकित्सक एवं हैनीमैन चैरिटेबल ट्रस्ट, हैनीमैन एजुकेशनल डेवलपमेंट सोसाइटी एवं  बर्नेट  प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्‍त तत्‍वावधान में  होम्योपैथिक के जनक डॉ क्रिश्चियन फ्रेडरिक सैमुअल हैनीमैन की 268वीं जयंती के अवसर पर 10 अप्रैल को एक नि:शुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर आयोजि‍त किया गया। शिविर में लगभग 500 मरीज उपस्थित हुए।

लखनऊ के बालागंज कैंपल रोड  के भीमराव अंबेडकर पार्क में आयोजित इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में रसद एवं खाद्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार सतीश चंद्र शर्मा तथा अतिविशिष्‍ट अतिथियों के रूप में आध्यात्मिक गुरु विश्व शांति दूत स्वामी सारंग व पैथोलॉजिस्ट एवं जनरल फिजिशियन वरिष्‍ठ चिकित्सक चिकित्सा प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर संयोजक डॉ शाश्वत विद्याधर उपस्थित रहे।

होम्योपैथिक शिविर में दवा, जांचें सभी को नि:शुल्क दी गईं। इस मौके पर चिकित्सा प्रकोष्ठ के पश्चिम विधान सभा सदस्य डॉ आदर्श त्रिपाठी ने अतिथि शिक्षकों, समाजसेवियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए अंग वस्त्र, पुष्पगुच्छ,  मोमेंटो देकर सम्मानित किया। सम्‍मानित होने वालों में पूर्व निदेशक होम्योपैथिक चिकित्सा डॉ बीएन सिंह, डॉ बीके शुक्ला के साथ-साथ कई वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सकगण शहर के कई नामचीन समाजसेवी शामिल हैं। इस मौके पर अतिविशिष्ट अतिथि पैथोलॉजिस्ट एवं जनरल फिजिशियन वरिष्‍ठ चिकित्सक चिकित्सा प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर संयोजक डॉ शाश्वत विद्याधर रहे। चिकित्सा प्रकोष्ठ के पश्चिम विधान सभा  प्रभारी डॉ मोहम्मद इरशाद पश्चिम विधान सभा की टीम के साथ उपस्थित रहे।

डॉ शाश्‍वत विद्याधर के साथ ही डॉ एनके शुक्ला तथा चिकित्सा प्रकोष्ठ की पूरी टीम को सम्मानित किया गया। दत्ता त्रिपाठी ने डॉ हैनिमैन को याद करते हुए कहा उन्‍होंने एलोपैथी से पीएचडी करने के बाद होम्योपैथी का अविष्‍कार कर कम पैसे में ग़रीब लोगों के इलाज करने के लिए एक नई पैथी को जन्‍म दिया। अध्यात्म गुरु स्वामी सारंग ने सभी चिकित्सकगणों को आशीर्वाद देते हुए कहा समाज सेवा सबसे बड़ी सेवा है, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सतीश चंद्र शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि डॉक्टर अगर इसी तरह निशुल्क कैंप लगाकर ग़रीबों की सेवा करें तो धीरे-धीरे बीमारियां खत्म होंगी और भारत स्वस्थ होगा, चिकित्सा कैंप के माध्यम से हड्डी, दांतों, आंखों, पैथोलॉजी की जांच के साथ ही वरिष्ठ चिकित्सकों का परामर्श, दवा भी सभी को निशुल्क वितरित की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.