-आईएमए में आयोजित सीएमई में वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ ने दी प्रस्तुति
सेहत टाइम्स
लखनऊ। हमारे बैठने आदि की दोषपूर्ण मुद्राओं से हमारी मांसपेशियों में विकार उत्पन्न हो जाते हैं, इसलिए आवश्यक है कि इन तौर-तरीकों को सुधारने के साथ हम अपनी जीवनशैली को सही रखें।
यह बात हिम्स के वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ संजय श्रीवास्तव ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन लखनऊ द्वारा 2 अप्रैल को यहां आईएमए भवन में आयोजित स्टेट लेवल रिफ्रेशर कोर्स और सतत चिकित्सा शिक्षा (सीएमई) में अपना प्रेजेन्टेशन देते हुए कही। उन्होंने वर्तमान जीवन शैली से उपज रहे शरीर की मांसपेशियों के विकारों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। उन्होंने बताया कि इन विकारों का मूल कारण दोषपूर्ण मुद्राएं, दोषपूर्ण कार्यशैली एवं तनाव है।
उन्होंने इन रोगों के लक्षणों, उपचार पर चर्चा करते हुए उनसे बचाव के तरीकों के विषय में भी बताया। उन्होंने सही मुद्राएं अपनाने, कार्यस्थल पर सही तरीकों को अपनाने के साथ-साथ तनावमुक्त जीवन जीने के सूत्रों पर भी चर्चा की।
इस मौके पर आईएमए के अध्यक्ष डॉ जेडी रावत और सचिव डॉ संजय सक्सेना ने डॉ संजय श्रीवास्तव को स्मृति चिन्ह और सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया।