-लक्ष्य तय करके आसान हो जाता है पढ़ाई करना

सेहत टाइम्स
लखनऊ। एम टेक में टॉपर रही पुराना हैदराबाद लखनऊ निवासी कीर्तिका सिंह डिप्टी एसपी में 58वीं रैंक लाई हैं। कीर्तिका सिंह के पिता रमेश कुमार सिंह किसान हैं और मां मंजुला एक गृहणी।
कंप्यूटर साइंस में एम टेक करने वाली कीर्तिका कहती हैं अगर लक्ष्य तय कर लो तो उसे व्यवस्थित ढंग से पढ़ाई कर पाना आसान हो जाता है। भइया हीरेंद्र, भाभी स्वाति ने मुझे प्रोत्साहित किया तो मेहनत कर सच्चे रास्ते पर चलना सीखने वाले माता-पिता मेरे प्रेरणास्रोत रहे। इस पद पर बैठकर देश प्रदेश की सेवा करने का मौका मिलेगा, ऐसा सोचा नहीं था, पर मेहनत से मैंने कभी जी नहीं चुराया। मेरी कोशिश होगी कि महिला सम्मान के लिए मैं पूरी निष्ठा से काम करूं और समाज के कमजोर वर्ग को न्याय दिला पाने में मदद कर सकूं।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times