-एनएचएम की आधिकारिक वेबसाइट www.upnrhm.gov.in पर परिणाम देखने की सलाह

सेहत टाइम्स
लखनऊ। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उ0प्र0 के अन्तर्गत 26 नवम्बर, 2022 को प्रकाशित 17000 संविदा रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया के लिए विभिन्न कार्यक्रमों में ए०एन०एम० संविदा रिक्त पदों के लिए 5873 शार्ट लिस्टेड अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम निर्गत कर दिया गया है। इसकी सूची राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उ0प्र0 के पोर्टल www.upnrhm.gov.in पर उपलब्ध है। शार्ट लिस्टेड अभ्यर्थियों के जनपद आवंटन की सूचना शीघ्र ही घोषित की जायेगी।
सरकारी प्रवक्ता द्वारा दी गयी जानकारी में कहा गया है कि अभ्यर्थियों द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उ0प्र0 की आधिकारिक वेबसाइट-www.upnrhm.gov.in पर आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा सकती है। अन्य किसी पोर्टल, वेबसाइट, यू-ट्यूब चैनल इत्यादि पर उपलब्ध जानकारियों का संज्ञान न लें।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times