-डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर चल रहा है प्रदेशव्यापी दो घंटे कार्य बहिष्कार

सेहत टाइम्स
लखनऊ। डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के आह्वान पर चल रहे प्रदेश व्यापी आंदोलन के तीसरे चरण के चौथे दिन भी आंदोलन में जोश बनाये रखने का क्रम जारी रहा। हालांकि रविवार होने के कारण आज कार्य बाधित होने जैसी कोई विशेष बात नहीं थी, क्योंकि दो घंटे के कार्यबहिष्कार से इमरजेंसी सेवाओं को अलग रखा गया है।
डी पी ए के प्रदेश अध्यक्ष संदीप बडोला, प्रदेश महामंत्री उमेश मिश्रा, डी पी ए के संरक्षक के के सचान, प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय कुमार पाण्डेय, शंकर पटेल, चीफ फार्मासिस्ट आर टी मिश्रा आदि सभी लोगों ने सी एच सी चिनहट, गांधी हॉस्पिटल, बी के टी सी एच सी, इटौंजा सी एच सी, 100 शैय्या युक्त रामसागर मिश्र हॉस्पिटल पर 2 घंटे का कार्य बहिष्कार कर रहे सम्वर्ग के साथियों का प्रेरित किया।
प्रदेश अध्यक्ष संदीप बडोला और प्रदेश महामंत्री उमेश मिश्रा ने सरकार को आगाह किया कि यदि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फार्मासिस्ट संवर्ग की जायज मांगें नहीं मानी गईं तो फार्मासिस्ट संवर्ग 17 तारीख से पूर्ण रूप से कार्यबहिष्कार करेगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार की होगी।
