-पांच और लोग संक्रमण से हुए मुक्त, जनपद में इस समय कुल 27 एक्टिव केस

सेहत टाइम्स
लखनऊ। लखनऊ में आज कोविड संक्रमण के आठ नये मामलों का पता चला है, ये सभी मामले विभिन्न क्षेत्रों में पाये गये हैं, इनमें पांच महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं, जबकि आज पांच लोग कोविड संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं, इस प्रकार इस समय जनपद में कोविड के 27 एक्टिव केस हैं। ज्ञात हो एक बार फिर से कोविड के केस बढ़ रहे हैं, हालांकि इस संक्रमण को लेकर बहुत गंभीरता वाली बात नहीं कही गयी है, लेकिन बीमारी तो बीमारी है, वह भी संक्रमण जो तेजी से एक-दूसरे में फैलता है, ऐसे में सावधानी रखने की सलाह मुख्यमंत्री भी दे रहे हैं और विशेषज्ञ भी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनऊ जिले में आज मिले केसों में नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अलीगंज लखनऊ के अन्तर्गत 1 पुरुष, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिनहट के अन्तर्गत 1 महिला, नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इन्दिरानगर के अन्तर्गत 1 महिला एवं 1 पुरुष, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मलिहाबाद में 1 पुरुष, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरोजनीनगर में 2 महिला एवं नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिल्वर जुबली, लखनऊ के अन्तर्गत 1 महिला कोविड धनात्मक रोगी पाए गए। विज्ञप्ति के अनुसार आज 5 व्यक्ति कोविड संक्रमण से स्वस्थ हुए तथा जनपद में कोविड एक्टिव केसों की संख्या-27 है।
ज्ञात हो लखनऊ में बीती 22 मार्च को भी आठ नये केस सामने आये थे, इसके बाद 23 मार्च को पांच, 24 मार्च को दो, 25 मार्च को छह, 26 मार्च को तीन नये केस सामने आये थे, गत दिवस 27 मार्च को एक भी नया केस सामने नहीं आया जबकि आज एक बार फिर आठ नये कोविड केस सामने आये हैं।
सीएमओ द्वारा कोविड-19 से बचाव के लिए कई साविधानियां बरतने को कहा गया है। कहा गया है कि-
-वृद्ध एवं बच्चों को भीड़-भाड़ वाले जगहों पर ले जाने से बचें।
-सार्वजनिक स्थलों, कार्यालयों, बाजारों एवं अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मास्क, सेनेटाइजर की व्यवस्था करते हुए सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करें।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times