-केजीएमयू की कार्यकारी परिषद ने चयन समिति की सिफारिशों पर लगायी मुहर

सेहत टाइम्स
लखनऊ। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ पल्मोनरी एंड क्रिटिकल केयर मेडिसिन के विभागाध्यक्ष एसोसिएट प्रोफेसर डॉ वेद प्रकाश को विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद ने प्रोफ़ेसर पद पर प्रोन्नति के लिए अपनी मुहर लगा दी है।
इस आशय की जानकारी केजीएमयू की रजिस्ट्रार रेखा एस चौहान के आज 23 मई को लिखे पत्र से प्राप्त हुई है। डॉ वेद प्रकाश को सम्बोधित इस पत्र में कहा गया है कि डॉ वेद प्रकाश को उनके विभाग में पर्सनल प्रमोशन देते हुए प्रोफेसर बनाने के कुलाधिपति के बीते 29 नवंबर 2022 आदेश के अनुपालन में बीती 6 अप्रैल को चयन समिति द्वारा उनका साक्षात्कार लिया गया था। रजिस्ट्रार ने कहा है कि बीते 19 मई को कार्यकारी परिषद की हुई बैठक में चयन समिति की सिफारिशों के आधार पर डॉ वेद प्रकाश को पर्सनल प्रमोशन देते हुए प्रोफ़ेसर पद पर प्रोन्नत किया गया है। डॉ वेद प्रकाश को यह प्रोन्नति 8 दिसंबर 2018 से प्रदान की गई है जबकि इस पद का वेतन उन्हें उनके इस पोस्ट पर जॉइनिंग करने की तिथि 20 अप्रैल 2022 से देय होगा।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times