–अंडरप्रिविलेज्ड स्लम एरिया के बच्चों ने वेस्ट चीजों से विकास नगर में तैयार किया है पंडाल

लखनऊ। शाश्वत सामाजिक सांस्कृतिक क्लब व बाल शाश्वत फाउंडेशन द्वारा आयोजित विकासनगर सेक्टर 9 में चल रहे 23वें श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा में अष्टमी के अवसर पर पैथोलॉजिस्ट सोनोलॉजिस्ट व जनरल फिजिशियन चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा लखनऊ के अध्यक्ष व आईएमए लखनऊ के एक्जीक्यूटिव कमिटी के मेंबर डॉ शाश्वत विद्याधर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

इस मौके पर उनको बाल शाश्वत फाउंडेशन के अध्यक्ष सुमित कुमार भौमिक द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर फाउंडेशन की उपाध्यक्ष अन्नपूर्णा अग्निहोत्री के साथ ही चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा के सहसंयोजक डॉ अभिषेक श्रीवास्तव, पूर्वी मंडल संयोजक डॉ नवीन तिवारी, पश्चिम मंडल संयोजक डीआरएक्स रवि सिंह भी उपस्थित रहे। यहां का पंडाल लखनऊ के और पंडालों से अलग है क्योंकि यह इकोफ्रेंडली पंडाल अंडरप्रिविलेज्ड स्लम एरिया के बच्चों ने वेस्ट चीजों जैसे पुराने अखबार, पुरानी साड़ी, प्लास्टिक की बोतलों से तैयार किया है।
बच्चों ने सोसाइटी को मैसेज दिया कि चीजों को वेस्ट न करें। बच्चों ने दीये, वॉल हैंगिंग, पेंटिंग इत्यादि बनाए हैं। डॉ शाश्वत विद्याधर द्वारा कुछ बच्चों को सम्मानित भी किया गया। उन्होंने बच्चों द्वारा बनाए गए कुछ दीये भी खरीदे। डॉ. शाश्वत विद्याधर ने समस्त देशवासियों को अष्टमी, नवमी व दशहरे पर्व की शुभकामनाएं दीं।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times