उत्तर प्रदेश से इकलौती सदस्य चुनी गयीं

लखनऊ. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के पीडियाट्रिक विभाग की प्रोफ़ेसर शैली अवस्थी को राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान (NIHFW) की गवर्निंग बॉडी का सदस्य बनाया गया है. डॉ. शैली अवस्थी अकेली मेम्बर हैं जो उत्तर प्रदेश से चुनी गयी हैं.
आपको बता दें कि विभिन्न विषयों पर रिसर्च कर चुकीं डॉ. शैली को जिस गवर्निंग बॉडी का मेम्बर बनाया गया है उसमें केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा अध्यक्ष हैं जबकि उपाध्यक्ष प्रीती सूदन हैं. इसके अतिरिक्त मेम्बर्स में डॉ. प्रोमिला गुप्ता, डॉ.बलराम भार्गव, डॉ. रणदीप गुलेरिया, अरुण सिंघल, विजया श्रीवास्तव, सुधांश पन्त, डॉ. एल. लाडू सिंह, आलोक कुमार, प्रो. कर्नल प्रणब कुमार दत्ता, डॉ. आलोक मुखोपाध्याय, राजेश कुमार, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. दिलीप मावलंकर, डॉ. बीएस गर्ग, डॉ. निखिल टंडन, डॉ. शैली अवस्थी और डॉ. जयंता के दास शामिल हैं.

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times