-एम्स जोधपुर में आयोजित दीक्षांत समारोह में किया गया सम्मानित

सेहत टाइम्स
लखनऊ। पीजीआईसीएच नोएडा में पैथोलॉजी विभाग में सहायक प्रोफेसर डॉ. नीमा तिवारी को एम्स जोधपुर में आयोजित दीक्षांत समारोह में राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान अकादमी का सदस्य नियुक्त किया गया। यह दीक्षांत समारोह NAMS (NAMSCON2024) द्वारा आयोजित किया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार इस समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ और उनकी पत्नी उपस्थित थे। दीक्षांत समारोह में डॉ. एस.के. सरीन (निदेशक ILBS, अध्यक्ष NAMS), पुण्य सलिला श्रीवास्तव IAS सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण भारत सरकार, डॉ. राजेश सुधीर गोखले सचिव जैव प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार और डॉ. जीडी पुरी (कार्यकारी निदेशक एम्स जोधपुर) द्वारा डिग्री प्रदान की गई।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times