-भारत सरकार के इस प्रतिष्ठान की गवर्निंग बॉडी में सदस्य हैं डॉ गिरीश गुप्ता
सेहत टाइम्स
लखनऊ। भारत सरकार के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ होम्योपैथी कोलकाता की गवर्निग बॉडी के सदस्य के रूप में आमंत्रित गौरांग क्लीनिक एंड सेंटर फॉर होम्योपैथिक रिसर्च के चीफ कन्सल्टेंट डॉ गिरीश गुप्ता ने 10 जुलाई को कोलकाता में आयोजित शिलान्यास समारोह व सेमिनार में हिस्सा लिया।
ज्ञात हो डॉ गिरीश गुप्ता को भारत सरकार ने प्रतिष्ठित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ होम्योपैथी कोलकाता की गवर्निंग बॉडी में शामिल किया था। इंस्टीट्यूट में आयोजित सेमिनार में डॉ गिरीश गुप्ता ने एक्सपेरिमेंटल होम्योपैथी (लैब में किये वैज्ञानिक परीक्षण पर आधारित अपने शोध) को लेकर व्याख्यान प्रस्तुत किया। इस सेमिनार में संस्थान के निदेशक डॉ सुभाष सिंह के साथ ही गवर्निंग बॉडी के सदस्यों डॉ भक्त वत्सल(आजमगढ़), डॉ एस प्रवीन कुमार (हैदराबाद), डॉ अनूप निगवेकर (मुम्बई) ने भी अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया।