35 साल बाद लखनऊ को मिला यह अवसर

लखनऊ। डा एएम खान को उत्तर प्रदेश इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन का अध्यक्ष निर्विरोध चुन लिया गया है। 2018-19 के लिए हुए इस चुनाव की औपचारिक घोषणा 19 नवम्बर को की जायेगी।
आईएमए से जुड़े पदाधिकारियों के अनुसार आगरा में आयोजित यूपी आईएमए की कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की गयी है। ज्ञात हो लखनऊ को अध्यक्ष मिलने का यह सम्मान 35 साल के लम्बे अंतराल के बाद मिला है। ज्ञात हो डॉ खान लम्बे समय से आईएमए से जुड़े हुए हैं और उनकी गिनती वरिष्ठ पदाधिकारियों में होती है। डॉ खान को एसोसिएशन के डॉ पीके गुप्ता, डॉ रमा श्रीवास्तव सहित अनेक पदाधिकारियों, सदस्यों ने यूपी आईएमए अध्यक्ष पद पर चुने जाने की बधाई देते हुए पूर्ण विश्वास जताया है कि उनके इस पद पर काबिज होने से एसोसिएशन चिकित्सकों और सामाजिक भलाई के कार्यों की नयी ऊंचाइयों को छुएगा।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times