लखनऊ. किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के प्रो0 अनिल कुमार त्रिपाठी, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, क्लीनिकल हिमेटोलोजीविभाग को रॉयल कॉलेज ऑफ़ फिजिशियन आयरलैण्ड ने फ़ेलोशिप प्रदान की है.
डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि बीती 22 सितम्बर को उन्हें यह फेलोशिप प्रदान की गयी. प्रो0 अनिल कुमार त्रिपाठी ने बताया कि यह मेरे द्वारा अर्जित तृतीय एफआरसीपी की उपाधि है तथा यह एक दुर्लभ उपलब्धि है। उन्होंने बयाया कि जहां तक केजीएमयू या पूरे यूपी में इस प्रकार की तीन एफआरसीपी किसी अन्य व्यक्ति के पास नहीं है।
डॉ. त्रिपाठी को इस उपलब्धि पर बहुत से लोगों ने बधाई दी है.
