-यूपी के पहले चिकित्सक, जिन्हें जीरियाट्रिक मेडिसिन व पैलिएटिव मेडिसिन में मिली यह फेलोशिप

सेहत टाइम्स
लखनऊ। आस्था द सेंटर फॉर जीरियाट्रिक मेडिसिन, पैलिएटिव केयर हॉस्पिटल के संस्थापक और चिकित्सा निदेशक डॉ अभिषेक शुक्ला को एडिनबर्ग के रॉयल कॉलेज ऑफ फिजीशियन के फेलो के रूप में शामिल किया गया है। डॉ अभिषेक उत्तर प्रदेश के पहले डॉक्टर हैं जिन्हें जीरियाट्रिक मेडिसिन और पैलिएटिव मेडिसिन के क्षेत्र में उनके मेधावी योगदान के लिए इस प्रतिष्ठित फेलोशिप से सम्मानित किया गया है।
ज्ञात हो डॉ अभिषेक शुक्ला को अब तक चिकित्सा उत्कृष्टता के 34 पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं, इनमें भारत के राष्ट्रपति से प्राप्त राष्ट्रीय पुरस्कार और भारत के प्रधानमंत्री से कोविड के दौरान उनके कार्य के लिए प्रशंसा पत्र शामिल है। डॉ शुक्ला वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय डॉक्टरों के संघ के महासचिव के रूप में भी कार्यरत हैं।
