Thursday , October 12 2023

किशोरी के चेहरे को नयी सुंदरता दी बलरामपुर चिकित्सालय के डॉक्टर ने

पहले ऐसी दीखती थी

चेहरे पर भद्दा दाग बन चुके काले बालों वाले मोटे तिल से दिलायी निजात

लखनऊ। एक किशोरी के चेहरे की सुंदरता पर जन्मजात पड़ा एक बड़ा काले बालों वाला तिल भद्दा दाग बन चुका था, बलरामपुर अस्पताल के डॉ राजीव लोचन ने इस किशोरी का ऑपरेशन करके उसे इस दिक्कत से निजात दिलाने की सफल कोशिश की है। यह सर्जरी पूर्णतय: नि:शुल्क की गयी है। बच्ची और उसके घरवाले अब काफी खुश हैं।
डॉ राजीव लोचन ने बताया कि सीतापुर स्थित बिसवा जोशी टीला के रहने वाले अशोक कुमार जोशी की 13 वर्षीय बेटी मुस्कान की दाहिनी आंख की पलक से गाल के रास्ते कान की ओर तक के हिस्से पर एक बड़ा काले बालों वाला मोटा तिल जन्म से था।

सर्जरी के बाद अब ऐसी हो गयी

इस भद्दे तिल के कारण किशोरी और उसके घरवाले उसकी सुंदरता को लेकर चिंतित रहते थे। बच्ची को लेकर जब घरवाले बलरामपुर अस्पताल आये तो डॉ राजीव लोचन ने बच्ची को भर्ती कर उसे नया लुक देने की चुनौती स्वीकार की।

डॉ राजीव लोचन ने किशोरी का ऑपरेशन कर के बालों वाले तिल को निकालते हुए तिल निकालने से खाली हुई मोटी जगह को कान के पीछे के हिस्से से खाल निकालकर उसकी परतों से भर दिया। अब उसका चेहरा पहले की तरह दागदार नहीं दीखता है। इस सर्जरी में डॉ राजीव लोचन के साथ डॉ पीयूष और डॉ कौशल के साथ ही नर्स मंजू शामिल रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.