डॉक्टर देवेंद्र और डॉक्टर शैली गुप्ता को सामाजिक सरोकार मंच ने किया सम्मानित
लखनऊ। संजय गांधी पीजीआई के स्वीमिंग पूल मे डॉ. अजित के डूबने के बाद डॉक्टर दम्पति देवेंद्र गुप्ता और शैली गुप्ता द्वारा अपने कौशल द्वारा जान बचाने के लिए सामाजिक सरोकार मंच ने उन्हें सम्मानित किया।
यह सम्मान अंतरराष्ट्रीय मुस्लिम महिला बोर्ड की अध्यक्ष शाइस्ता अम्बर द्वारा किया गया इस अवसर पर डॉ देवेंद्र ने लोगो से अपील की की प्रत्येक व्यक्ति को एक्सीडेंट के बाद कृत्रिम सांस और दिल के धडक़न को वापस लाने के लिए कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन का प्रशिक्षण लेना चाहिये इस प्रशिक्षण का आयोजन पीजीआई की टीम द्वारा लगातार किया जा रहा है।
स्वीमिंग कोच जितेन्द्र वर्मा भी सम्मानित
इस अवसर पर सामाजिक सरोकार मंच से जुड़े अजय कुमार सिंह पूर्व अध्यक्ष एनएसए एसजीपीजीआई लखनऊ द्वारा स्वीमिंग कोच जितेंद्र वर्मा को भी सम्मानित किया जिन्होंने त्वरित मदद पहुंचाई ।
स्थानीय नागरिकों द्वारा भी डॉक्टर दम्पति को माला पहना कर सम्मानित किया गया। इनमें प्रमुख रूप से शांति स्वरूप सिंह, रवींद्र, आरएस दुबे, डॉ. रचना श्रीवास्तव, सीमा राय, मुकेश रस्तोगी, उमेश पाठक, अम्बर और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की लखनऊ शाखा के अध्यक्ष डॉ. पीके गुप्ता शामिल रहे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times