-उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के सोल्दा गांव में एक पोलिंग बूथ पर पड़े 100 फीसदी वोट

सेहत टाइम्स
लखनऊ। आज 20 मई को पांचवें चरण के मतदान में उत्तर प्रदेश के ललितपुर में एक बूथ पर 100% मतदान करके इतिहास रच दिया गया है इस इतिहास को रचने में यहां के जिलाधिकारी का बड़ा योगदान है जिन्होंने आखिरी वोटर को बेंगलुरु से बुलाने के लिए फ्लाइट का किराया अपनी जेब से दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार झांसी-ललितपुर संसदीय सीट से पर ललितपुर जिले के सोल्दा गांव में एक पोलिंग बूथ-277 पर 357 मतदाताओं को मतदान करना था। बताया जाता है कि दोपहर 12 बजे तक 356 वोट पड़ गए और एक वोट बचा। पता चला कि एक व्यक्ति बेंगलुरु में हैं जिनका वोट नहीं पड़ा था, ललितपुर के जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने बेंगलुरु से वोटर को बुलाने के लिए फ्लाइट का किराया 18000 अपनी जेब से देने की बात कही। वोटर को पहले बेंगलुरु से भोपाल फ्लाइट से बुलाया गया जहां उसे लेने सरकारी गाड़ी पहुंची और इस तरह से इस बूथ पर 100 फीसदी मतदान किये जाने का रिकॉर्ड बन गया।

