Thursday , November 30 2023

केजीएमयू के क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग ने समारोहपूर्वक मनाया सातवां स्थापना दिवस

-उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र के साथ किया गया सम्मानित

सेहत टाइम्स

लखनऊ। आज 29 नवम्बर को क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग, किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, उ0प्र0, लखनऊ का सातवां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि चिकित्सा विश्वविद्यालय की प्रति कुलपति प्रो0 अपजीत कौर तथा अति विशिष्ट अतिथि के रूप में डा0 जिगीशु वी. दिवातिआ, प्रोफेसर एवं हेड, एनेस्थेसियोलोजी, क्रि​टिकल केयर एवं पेन, टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, मुम्बई तथा पद्म भूषण, डा0 बी0के0राव, चेयरमैन, इन्स्टीट्यूट ऑफ क्रिटिकल केयर, सर गंगा राम हॉस्पिटल, नई दिल्ली तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में अधिष्ठाता चिकित्सा संकाय, प्रो0 अमिता जैन द्वारा प्रतिभाग किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रो0 अपजित कौर, अधिष्ठाता, चिकित्सा संकाय, प्रो अमिता जैन, विभागाध्यक्ष, क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग एवं कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजिंग चेयरपर्सन प्रो अविनाश अग्रवाल एवं कार्यक्रम में ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी, डॉ साई सरन, असिस्टेण्ट प्रोफेसर, क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।

इस अवसर पर विभागाध्यक्ष, क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग, प्रो0 अविनाश अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग की स्थापना से वर्तमान तक विभाग की उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। अधिष्ठाता, चिकित्सा संकाय, प्रो0 अमिता जैन ने अपने उद्बोधन में क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग की वर्तमान परिस्थितियों में उपयोगिता एवं क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग द्वारा प्रदान की जा रहीं विश्वस्तरीय सुविधाओं पर प्रकाश डालते हुए इतनी अल्प अवधि में क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग को इस स्तर तक पहुॅचाने के लिए विभागाध्यक्ष की दृढता एवं निरंतर प्रयासों की सराहना की।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं चिकित्सा विश्वविद्यालय की प्रति कुलपति प्रो अपजित कौर ने इतने कम समय में विश्वस्तरीय सुविधाओंयुक्त अत्याधुनिक विभाग के रूप में क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग को विकसित करते हुए विभिन्न कार्यशालाओं आदि का आयोजन करते हुए प्रदेश के चिकित्सकों, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कार्मिकों को प्रदान किये जा रहें प्रशिक्षण एवं विभाग में मरीजों को प्रदान की जा रहीं उत्कृष्ट सुविधाओं के प्रति प्रसन्नता जाहिर करते हुए विभागाध्यक्ष की प्रशंसा की। इस अवसर पर कार्यक्रम के अतिविशिष्ट अतिथि पद्म भूषण डा0 बी0के0राव द्वारा आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस इन क्रिटिकल केयर मेडिसिन विषय तथा एवं डा0 जिगीशु वी दिवातिआ द्वारा रिसर्च इन इण्डियन आई0सी0यू0 : दी वे अहेड विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के लिए विभिन्न कार्मिकों को प्रशस्ति​ पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। सम्मान पाने वालों में असिस्टेण्ट नर्सिंग सुपरिंटेंण्डेण्ट गुंजन तिवारी, जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफीसर नीरज कुमार सिंह, बिल असिस्टैंट, शुभम दिवाकर मिश्रा, डाॅयलिसिस टेक्निशियन अभिषेक सिंह, नर्सिंग स्टाफ अवधराम, गीता वर्मा, अभिषेक दुबे, दिव्या पाल, जयश्री, डाॅयटिशियन अंजली नेगी, फिजियोथेरेपिस्ट सिद्धार्थ, वार्ड ब्वाय/वार्ड आया विकास, प्रियंका, राहुल डाटा एण्ट्री ऑपरेटर/कम्प्यूटर ऑपरेटर, रजत शर्मा, सर्वेश कुमार एवं सफाई कर्मचारी अनिल कुमार कनौजिया एवं सीमा शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन डॉ दीनबंधु प्रसाद एवं डा0 शायमा जमाल द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.