-संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ ने लिखा सीएमओ को पत्र

सेहत टाइम्स
लखनऊ। संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश ने लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एक पत्र लिखकर कोविड-19 काल में कार्य किए जाने को लेकर संबंधित कर्मियों को प्रोत्साहन राशि के भुगतान की मांग की है।
संघ के महामंत्री योगेश उपाध्याय ने सीएमओ लखनऊ को संबोधित अपने पत्र में लिखा है कि दिनांक 6 मई 2021 को प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा उत्तर प्रदेश द्वारा पत्र के माध्यम से कोविड-19 काल में कार्य करने वाले कार्मिकों को उनके वेतन/मानदेय का 10% एवं 25% प्रोत्साहन राशि दिए जाने के लिए निर्देश जारी किए गए थे।
योगेश उपाध्याय ने पत्र में लिखा है कि जनपद लखनऊ में घोषित प्रोत्साहन राशि का लाभ अभी तक कार्मिकों को प्राप्त नहीं हुआ है। उन्होंने अनुरोध किया है कि प्रोत्साहन राशि का भुगतान किए जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें।
