-इप्सेफ ने की कर्मचारियों की गाढ़ी कमाई लूटने वालों को पकड़कर धनराशि वापस कराने की मांग

सेहत टाइम्स
लखनऊ। इंडियन पब्लिक सर्विस एम्प्लाइज फेडरेशन (इप्सेफ) ने बढ़ते साइबर क्राइम का शिकार होने वाले अधिकारियों /डॉक्टर /कर्मचारियों की गाढ़ी कमाई के लूटे जाने पर चिंता जताते हुए साइबर क्राइम के अपराधियों पर शिकंजा कसने की मांग की है। इप्सेफ का कहना है कि ऐसी घटनाओं पर पुलिस एफआईआर तो दर्ज करती है लेकिन अपराध करने वाले न तो पकड़े जा रहे हैं, न ही लूटा गया पैसा वापस कराया जा रहा है।
इप्सेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वी पी मिश्र ने बताया कि साइबर क्राइम द्वारा रोजाना लाखों रुपए कर्मचारियों एवं जनता के बैंक खाते से निकाल लिए जा रहे हैं। पुलिस के साइबर क्राइम देखने वाले अधिकारियों द्वारा थानों में एफआईआर दर्ज कर दी गई है परंतु अपराधी पकड़े नहीं जा रहे हैं और न ऐसे लोगों का पैसा वापस कराया जा रहा है।
श्री मिश्र ने खेद व्यक्त किया है कि सरकार कहती है कि अपराध बंद हो गए हैं, लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा ऐसे अपराधियों को पकड़ कर धनराशि वापस क्यों नहीं कराई जा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि साइबर क्राइम वालों को पकड़कर गाढ़ी कमाई की धनराशि वापस कराई जाए वरना जनता सड़क पर उतर जाएगी।

