200 ग्रामीणों ने उठाया शिविर का लाभ
लखनऊ। राजधानी के बीकेटी इलाके में जलालपुर गांव में आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ।
सोमवार को इटौंजा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा आयोजित इस शिविर द्वारा गांव में एंटी लार्वा का छिड़काव किया गया। स्वास्थ्य शिविर एसीएमओ डॉक्टर पी के मिश्रा की अगुवाई में लगाया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर संदीप सिंह ने स्वास्थ्य कर्मचारियों के सहयोग से मरीजों को रोग का निदान किया। ममता इंस्टिट्यूट फार मदर एंड चाइल्ड की जागृति सुपरवाइजर सुनीता बाजपेई ने गांव के किशोर-किशोरियों, गर्भवती तथा धात्री को स्वास्थ्य सलाह दिलाई। इस मौके पर क्षेत्र के लगभग 200 ग्रामीणों को स्वास्थ्य का लाभ मिला।
