Wednesday , October 11 2023

‘चूडि़यों की खनकार’, ‘घोड़े पर सवार’ होकर महिलाओं ने जमकर निभायी ‘दोस्‍ती’

-अंश वेलफेयर फाउंडेशन के तत्‍वावधान में मनाया गया दोस्‍ती दिवस


सेहत टाइम्‍स
लखनऊ। अंश वेलफेयर फाउंडेशन के तत्‍वावधान में 1 अगस्त को होटल S.S. grandeour महिला साथियों के साथ दोस्ती-दिवस को मनाया गया। इसमें सभी महिलाओं ने रंग-बिरंगे कपड़ों में रैम्‍पवॉक किया।

यह जानकारी देते हुए अंश वेलफेयर फाउंडेशन की संस्‍थापक अध्‍यक्ष श्रद्धा सक्‍सेना ने बताया कि इस आयोजन में म्‍यूजिकल चेयर गेम, तंबोला, सरप्राइज गेम्स भी हुए। एक दूसरे को फ्रेंडशिप बैंड बांध कर सभी ने दोस्‍ती की रस्‍म निभायी।

इस मौके पर महिलाओं द्वारा डांस की प्रस्तुति दी गयी जिसमें डॉ अर्चना एवं ग्रुप ने ‘जाने बलमा घोड़े पर क्यों सवार है’, पारुल ने “चूड़ी मज़ा ना देगी”, मालती सिंह ने “तेरे कारण मेरे साजन”, प्रेमवती ने “ऊंची नीची है डगरिया” सुनीता राय ने “राधा नाचेगी” पर अपनी धमाकेदार प्रस्तुति दी। इसमें शहर की लगभग 80 महिलाओं ने एक साथ एक ही छत के नीचे दोस्ती-दिवस मनाया। आयोजक समिति में संस्था की अध्यक्ष श्रद्धा सक्सेना, अभिजीत राय, देवेन्द्र, सपना आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.