Wednesday , October 11 2023

लखनऊ में टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, एक दिन में 1006 नये रोगी, 18 की मौत

-पूरे यूपी में 6692 नये संक्रमित रोगी मिले, 81 मरीजों की दुखद मौत

-लखनऊ में 747 सहित यूपी में 5141 लोग और अस्‍पतालों से डिस्‍चार्ज

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना के प्रहार से उत्‍तर प्रदेश की हालत खराब हो रही है। एक दिन में यहां 6692 नये मरीजों के संक्रमित होने का पता चला है, जबकि 81 लोगों की मौत हुई है। राजधानी लखनऊ के हाल सबसे ज्‍यादा भयावह हैं, यहां रोज ही भारी संख्‍या में मरीज कोरोना संक्रमित पाये जा रहे हैं, शनिवार 5 सितम्‍बर को तो पिछले सभी रिकॉर्ड टूट गये, नये मरीजों का आंकड़ा एक हजार को पार करते हुए 1006 पहुंच गया, यही नहीं इस दौरान 18 लोगों की यहां मौत भी हुई है। जबकि इस अवधि में कुल 747 रोगियों को स्वस्थ होने के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया।

लखनऊ में पिछले दिनों 999 मरीज पाये जाने का आंकड़ा सर्वाधिक था, लेकिन आज यह सीमा टूट गयी और आंकड़ा 1006 पहुंच गया, यहां अब तक कुल संक्रमित होने वालों की संख्‍या 22869 पहुंच गयी है, जबकि यहां कुल मौतों की संख्‍या 420 हो गयी है। क्षेत्रों की बात करें तो गोमती नगर और इन्दिरा नगर अभी भी सर्वाधिक मरीज निकलने वाले क्षेत्र बने हुए हैं।

सीएमओ कार्यालय द्वारा 5 सितम्‍बर को जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि 24 घंटों में सर्वाधिक 52 मरीज गोमती नगर में मिले हैं जबकि इंदिरा नगर में 45 नये मरीज मिले हैं। इसके अतिरिक्‍त कैसरबाग में 12, आशियाना में 29, आलमबाग में 33, ठाकुरगंज में 29, तालकटोरा में 37, हसनगंज में 21, हजरतगंज में 28, मड़ियांव में 31, रायबरेली रोड में 35, अलीगंज में 29, जानकीपुरम में 30, महानगर में 28, कैण्ट में 31, चौक में 28, चिनहट में 39, पारा में 19, नाका में 29, सहादतगंज में 21, गोमती नगर विस्तार में 18, विकासनगर में 27, कृष्णानगर में 28 आदि स्थानों पर रिकॉर्ड 1006 पाजिटिव रोगी पाये गये।

कुल होम आईसोलेशन रोगियों की संख्या 20219 हो चुकी है, इनमें होम आईसोलेशन पूरा करने वाले रोगियों की संख्‍या 14383 है, जबकि इस समय सक्रिय होम आईसोलेशन रोगियों की संख्‍या 5836 है।