-40 बेड वाली नवीनीकृत कैजुअल्टी यूनिट एवं 6 और वेंटीलेटर बेड का लोकार्पण

सेहत टाइम्स
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) लखनऊ के नवीन आपातकालीन एवं ट्रॉमा सेंटर में नवीनीकृत कैजुअल्टी यूनिट (40-बेड) एवं 6 वेंटीलेटर बेड की व्यवस्था का लोकार्पण आज कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानन्द द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ट्रॉमा सेंटर डॉ. प्रेमराज सिंह ने बताया कि इस नवीनीकरण से आपातकालीन मरीजों को बेहतर उपचार और राहत मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि 40-बेड की विस्तृत कैजुअल्टी और 6 वेंटीलेटर बेड की उपलब्धता से गंभीर मरीजों की जीवनरक्षा और भी प्रभावी होगी।
एमएस ट्रॉमा सेंटर डॉ. अमिय अग्रवाल ने कहा कि वेंटीलेटर बेडों की संख्या में बढ़ोतरी के साथ साथ स्वास्थ्य सेवाएं भी उच्चीकृत होने से गंभीर रोगियों की देखभाल समय पर और प्रभावी रूप में संभव होगी।
कार्यक्रम में सीएमएस जीएम एंड एच, डॉ. बी के ओझा, एमएस जीएम एंड एच डॉ. सुरेश कुमार, मीडिया प्रभारी एवं डीन पैरामेडिक्स डॉ. के.के. सिंह, विभागाध्यक्ष गण डॉ. आशीष श्रीवास्तव, डॉ. हैदर अब्बास एवं डॉ. अविनाश अग्रवाल, डॉ समीर मिश्रा, डॉ वैभव जायसवाल, डॉ यादवेन्द्र धीर, सीएमओ डॉ धीरेंद्र पटेल एवं डॉ समीर कुमार भी उपस्थित रहे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times