
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 5 जून को लखनऊ के यहिया गंज स्थित गुरु तेग बहादुर गुरुद्वारा कमेटी द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। रक्तदान शिविर प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक यहां गोमती नगर स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय में लगाया जायेगा।
यहिया गंज गुरुद्वारा आयोजित करेगा कई कार्यक्रम
यह जानकारी देतेे हुए ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर जी यहिया गंज लखनऊ के सचिव मनमोहन सिंह ने बताया कि इस शिविर में सिख समुदाय के अनेक लोग भाग लेकर रक्तदान करेंगे तथा मुख्यमंत्री योगी को शुभकामनाएं देंगे। उन्होंने इस शिविर में लोगों से स्वैच्छिक रक्तदान की अपील की है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर इससे पूर्व प्रात: 7 बजे मुख्यमंत्री की मंगल कामना हेतु गुरुद्वारा में अरदास एवं मिष्ठान प्रसाद वितरित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसके बाद सायं 7 बजे से 9 बजे तक लीलावती मुंशी निराश्रित बाल गृह, मोतीनगर, लखनऊ में लंगर का भी आयोजन किया गया है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times