-भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक के नेतृत्व में हॉस्पिटल पहुंचकर किया सम्मानित

सेहत टाइम्स
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी द्वारा दिये जा रहे “चिकित्सा सेवा सम्मान अभियान” के तहत भाजपा के चिकित्सा प्रकोष्ठ के लखनऊ महानगर के संयोजक डॉ शाश्वत विद्याधर की अध्यक्षता में लखनऊ पश्चिम विधानसभा चिकित्सा प्रकोष्ठ की टीम द्वारा आज 15 जून को यूसीएचसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टूड़ियागंज के चिकित्सकगण एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अधीक्षक डॉ प्रीति श्रीवास्तव, हेल्थ एजुकेशन ऑफिसर डॉ विश्वजीत सिंह, ईएमओ डॉ सर्वत रिजवी, डेंटिस्ट डॉ जयेश एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित किया गया। डॉ. शाश्वत विद्याधर ने बताया कि यह सम्मान “चिकित्सा सेवा सम्मान अभियान” के अंतर्गत दिया गया जोकि केंद्रीय भारत सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर उत्तर प्रदेश द्वारा दस अभियानों में नौवां अभियान चिकित्सा प्रकोष्ठ को दिया गया है जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया जाना है।
उन्होंने बताया लखनऊ में यह कार्यक्रम सभी विधान सभाओं में आयोजित हुआ। लखनऊ में मुख्य कार्यक्रम 12 जून रविवार को भाजपा लखनऊ कार्यालय कैसरबाग में आयोजित किया गया जिसमें शहर के प्रसिद्ध चिकित्सकों को सम्मानित किया गया था। डॉ शाश्वत की अध्यक्षता में चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा लखनऊ पश्चिम विधानसभा की टीम द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टूड़ियागंज का औचक निरीक्षण भी किया गया। डॉ.शाश्वत ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टूड़ियागंज में टीकाकरण की सुविधाएं बहुत अच्छी हैं। कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टूरियागंज के चिकित्सकगण एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने बहुत ही अच्छे से लोगों की सेवा की। सारी व्यवस्थायें सुचारु रूप से संचालित होती मिलीं। वहां के मरीजों से बात की गई तो मरीजों के द्वारा जो बातें बताई गईं, उसमें मरीजों ने संतुष्टि व्यक्त की। इस मौके पर डॉ शाश्वत के साथ ही नगर कार्यकारिणी सदस्य डॉ आर के गुप्ता, पश्चिम विधानसभा प्रभारी डॉ मोहम्मद इरशाद, मंडल संयोजक रवि सिंह, अजिताभ अस्थाना, संदीप सिंह, ऋतिक कश्यप एवं अन्य उपस्थित रहे
