Sunday , October 22 2023

भूतनाथ पटरी दुकानदारों ने कटोरा लेकर भिक्षा मांगी

स्ट्रीट वेंडिंग अधिनियम 2014 के अंतर्गत दुकानें लगवाने के आदेश देने की मांग


सेहत टाइम्स


लखनऊ। जोनल अधिकारी डॉ प्रज्ञा सिंह को बर्खास्त करने की मांग को लेकर व उनके कारण भुखमरी के कगार पर पहुंचे भूतनाथ पटरी दुकानदारों ने आज भूतनाथ मंदिर के सामने कटोरा लेकर भिक्षा मांगी।साथ ही प्रधामनंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक व देश के रक्षामंत्री व सांसद राजनाथ सिंह से स्ट्रीट वेंडिंग अधिनियम 2014 के अंतर्गत दुकानें लगवाने के आदेश देने की मांग की।


भूतनाथ पटरी दुकानदारों ने कहा कि हमारे परिवार भुखमरी के कगार पर हैं। प्रधामनंत्री स्वनिधि योजना से बीस हज़ार का लोन आत्म निर्भर बनने की दिशा में हम दुकानदारों ने लोन ले रखा है। नगर निगम के अधिकारी स्ट्रीट वेंडिंग अधिनियम का उल्लंघन कर रहे हैं। अपने राजस्व का भी नुकसान कर रहे हैं।मुख्यमंत्री के आदेशों की खुलेआम अवहेलना कर रहे हैं।भूतनाथ पर गरीबो की दुकानों पर जानबूझकर प्रज्ञा सिंह ने बुलडोजर चलवाया।हम सब लखनऊ के वासी हैं,मतदाता हैं।भाजपा को वोट दिया बदले में नगर निगम के अधिकारियों ने हमारी दुकानों पर बुलडोजर चलवा दिया। लंबे समय से तैनात नगर निगम के अधिकारियों ने खुलेआम भ्रष्टाचार किया।सभी ने नगर विकास मंत्री से भ्रष्टाचारी अधिकारियों के अकूत संपत्ति पर बुलडोजर चलवाने की मांग भी की।

पटरी दुकानदारों में मुख्य रूप से दीपू रावत,अमर लोधी,पान दुकानदार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील मोदी, कौशल, राजू, सुरेश सिंह आदि रहे। लखनऊ पटरी दुकानदारों के अध्यक्ष व टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्य गोकुल प्रसाद,अशोक गुप्ता,अख्तर हुसैन खान,के के मोदी ने भूतनाथ पटरी दुकानदारों से भेंट भी की और नगर निगम से दुकान लगवाने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.