Friday , October 13 2023

अशोक कुमार लगातार 13वीं बार राजकीय नर्सेज संघ उत्‍तर प्रदेश के महामंत्री निर्वाचित

-राजकीय नर्सेज संघ उत्‍तर प्रदेश के 13 प्रत्‍याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित

-अध्‍यक्ष व प्रांतीय कार्यकारिणी के लिए एक से अधिक दावेदारी होने के कारण होगा चुनाव

-राजकीय नर्सेज संघ उत्‍तर प्रदेश का द्विवार्षिक अधिवेशन आयोजित

अशोक कुमार

सेहत टाइम्‍स

लखनऊ। राजकीय नर्सेज संघ उप्र के महामंत्री अशोक कुमार लगातार 13वीं बार महामंत्री निर्वाचित हुए हैं। अशोक कुमार पहली बार 1997 में महामंत्री चुने गये थे। राजकीय नर्सेज संघ उत्‍तर प्रदेश के 13 प्रत्‍याशियों को विभिन्‍न पदों पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है, जबकि अध्‍यक्ष और प्रांतीय कार्यकारिणी के लिए चुनाव सम्‍पन्‍न कराया जायेगा। राजकीय नर्सेज संघ उत्‍तर प्रदेश का द्विवार्षिक अधिवेशन शनिवार को गांधी भवन कैसरबाग में हुआ। चुनाव पर्यवेक्षक द्वारा नामांकन समय सीमा समाप्‍त होने के बाद महामंत्री पद के लिए अशोक कुमार, कोषाध्यक्ष पद पर जितेन्द्र बहादुर सिंह, ऑडिटर पद पर महेन्द्रनाथ श्रीवास्तव तथा पांच उपाध्यक्ष एवं पांच संयुक्त सचिव को निर्विरोध घोषित किया गया। इसके अलावा अब अध्यक्ष पद पर दो उम्मीदवारों ने दावेदारी की है, इसलिए अध्यक्ष पद एवं प्रांतीय कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न कराया जाएगा।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को करना था किन्तु शासकीय कार्य से लखनऊ से बाहर होने पर वह शामिल नहीं हो सके। उद्घाटन एवं शुभारंभ विशिष्ट अतिथि डॉ. वेदब्रत सिंह महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उप्र. ने किया। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश में कोविड से शहीद हुईं नर्सेज को श्रद्धांजलि दी गई। संघ की अध्यक्ष रानी वर्मा ने सभी नर्सों का आभार जताते हुए आईएनसी के मानक अनुरुप पदनाम परिवर्तन, डॉक्टरों की तरह गृह जनपद में तैनाती के साथ नौ सूत्री मांग रखी। महानिदेशक ने मांगों को पूरा करवाने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में मंच पर पीएमएस संघ के अध्यक्ष डॉ. सचिन वैश्य, चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ के अध्यक्ष डॉ. अमित सिंह, चुनाव पर्यवेक्षक डॉ. आरके गुप्ता अपर निदेशक (पैरामेडिकल) स्वास्थ्य भवन ने सेवानिवृत्त हो चुकी एवं होने वाली 24 नर्सेज को सम्मानित किया। साथ ही मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि का अशोक कुमार महामंत्री, जितेन्द्र बहादुर सिंह कोषाध्यक्ष, महेन्द्र नाथ श्रीवास्तव आडिटर एवं कार्यालय सचिव सत्येन्द्र कुमार व अन्य पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ के कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, लखनऊ अध्यक्ष कपिल वर्मा, सर्वेश पाटिल, कमल कुमार, रजत यादव, श्रवण सचान आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.