Saturday , May 31 2025

अमिताभ बच्‍चन भी कोरोना संक्रमण के शिकार, नानावती अस्‍पताल में भर्ती

-अमिताभ ने ही ट्वीट करके दी जानकारी, अपने सम्‍पर्क में आने वालों से की जांच की अपील

लखनऊ/मुंबई। बॉलीवुड से बड़ी खबर आ रही है, महानायक अमिताभ बच्‍चन कोरोना संक्रमण से ग्रस्‍त हो गये हैं, उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। शनिवार शाम को उनको नानावती अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। अमिताभ बच्‍चन ने यह जानकारी खुद अपने ट्वीटर हैंडल पर दी है।

उन्‍होंने ट्वीट कर जानकारी दी कि उनका रिजल्‍ट कोरोना पॉजिटिव आया है. परिजनों और स्‍टाफ का भी टेस्‍ट कराया गया है। उनकी रिपोर्ट आना बाकी है। इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि पिछले 10 दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे आग्रह है कि वे भी अपना कोरोना टेस्‍ट करा लें।

इस खबर के आते ही उनके हर क्षेत्र से उनके मित्रों, प्रशंसकों के संदेशों की झड़ी लग गयी है।