-आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं तक भी प्रशिक्षण का लाभ पहुंचाने के लिए समिति ने उठाया कदम
सेहत टाइम्स
लखनऊ। निराश्रित व आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के हित में धर्मार्थ कार्य करने वाली अग्रवाल मारवाड़ी सेवा समिति ने आज 14 जनवरी को एक कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र प्रारम्भ किया है। गरीबों को नि:शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से यहां बंगला बाजार तिवारी मार्केट में प्रारम्भ किये गये इस केंद्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि समाजसेवी सुधीर हलवासिया एवं विशिष्ट अतिथियों सुन्दर लाल अग्रवाल व डॉ पूनम किशोर द्वारा किया गया।
यह जानकारी देते हुए समिति के महामंत्री महेश गोयल ने बताया कि कम्प्यूटर जो कि आज के युग की अनिवार्यता बन चुका है, का प्रशिक्षण उन युवाओं, जो कि आर्थिक रूप से कमजोर हैं, के लिए अत्यन्त उपयोगी सिद्ध होगा। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना में शैलेन्द्र अग्रवाल की महत्वपूर्ण भूमिका है। आज के समारोह में समिति के पदाधिकारी अध्यक्ष दुर्गेश कुमार बंसल, महामंत्री महेश गोयल, कोषाध्यक्ष जेके अग्रवाल से साथ ही सभी सदस्य उपस्थित रहे।