-डी.ए.वी. डिग्री कॉलेज में मनाया गया ‘विज्ञान में महिलाओं और लड़कियों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस’

सेहत टाइम्स
लखनऊ। विज्ञान में अंतर्राष्ट्रीय महिला एवं बालिका दिवस के अवसर पर आज साइंस क्लब, डीएवी डिग्री कॉलेज लखनऊ द्वारा इंडियन डेंटल एसोसिएशन के सहयोग से “स्नातक से पेशेवर स्तर पर विज्ञान में स्विच करें” पर एक वार्ता का आयोजन किया गया।
आईडीए से मोहित सेठ और डॉ प्रीति सक्सेना, संयोजक, साइंस क्लब, ने वक्ता और उपस्थित लोगों का स्वागत किया। आभा मीणा, प्रधान वैज्ञानिक (सीएसआईआर- सीआईएमएपी) और एसोसिएट प्रोफेसर (एसीएसआईआर) ने स्नातक छात्रों के लिए अनुसंधान के क्षेत्र में विभिन्न अवसरों के बारे में बताने के साथ ही यह भी बताया कि भविष्य में एक नवोदित वैज्ञानिक बनने के लिए उन्हें अपनी पढ़ाई में क्या दृष्टिकोण अपनाना चाहिए।
प्रिंसिपल डॉ राजीव कुमार त्रिपाठी ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। डॉ शुभा देवी, कई संकाय सदस्यों और छात्रों ने वार्ता में भाग लिया।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times