इमरजेंसी ब्लॉक से वार्ड में व अन्य जगह ले जाने के लिए ई-स्ट्रेचर की सुविधा भी

लखनऊ। यहां स्थित बलरामपुर चिकित्सालय में आने वाले दिव्यांग मरीजों के लिए अस्पताल में ई रिक्शा की की व्यवस्था की गई है।
यह जानकारी अस्पताल के निदेशक डॉक्टर राजीव लोचन ने दी। आपको बता दें दें मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के आदेश के बाद यह व्यवस्था लागू की गई है।

इसके अलावा इमरजेंसी कांपलेक्स से वार्ड में या अन्य जांच के लिए ले जाने के लिए भी आज ही से एक ई स्ट्रेचर की व्यवस्था भी की गई है यह सभी व्यवस्थाएं मरीजों को निशुल्क उपलब्ध होगी।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times