-विश्व क्षय दिवस के मौके पर 22 मार्च को एसजीपीजीआई में होंगे कार्यक्रम

सेहत टाइम्स
लखनऊ। विश्व क्षय दिवस के अवसर पर 22 मार्च को क्षय रोग से ग्रस्त बच्चों के पोषण व एडॉप्शन ( गोद लेने) के लिए संजय गांधी पीजीआई लखनऊ द्वारा एक क्रमिक चिकित्सा शिक्षा ( CME) व adoption कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। संस्थान परिवार के सदस्य एक बार फिर ऐसे बच्चों की मदद के लिए आगे आए हैं, जिससे क्षय रोग से ग्रस्त बच्चों को संतुलित आहार व उचित पोषण मिल सके और क्षय रोग के लिए चलने वाले उनके उपचार का भी निरीक्षण किया जा सके।
इस अवसर पर पीजीआई (PGIMER) चंडीगढ़ के पूर्व डीन व पल्मोनरी मेडिसिन विभाग के पूर्व अध्यक्ष पद्मश्री डॉ दिगंबर बेहरा मल्टी ड्रग रेजिस्टेन्ट टयूबरकुलोसिस पर अपने विचार रखेंगे। डॉ बीसी रॉय पुरस्कार से सम्मानित प्रख्यात पल्मनोलॉजिस्ट डॉ राजेंद्र प्रसाद ड्रग्स प्रतिरोधी टी बी पर कुछ रोचक केस के विषय में चर्चा करेंगे।
किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज, लखनऊ के रेस्पाइरेटरी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष प्रो सूर्यकांत सन 2025 तक क्षय रोग के समूल नाश के विषय में अपने विचार रखेंगे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times