 सभी को नोटिस दी गयी
सभी को नोटिस दी गयी 
लखनऊ। नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सिल्वर जुबली सहित 19 सरकारी और गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में डेंगू मच्छर जनित स्थितियां पायी गयी हैं, इन सभी स्थानों के जिम्मेदार लोगों को 24 घंटे के अंदर सफाई कराने के निर्देश देते हुए नोटिस जारी की गयी है। प्रतिष्ठानों में जाकर जांच का सिलसिला गुरुवार 6 जुलाई को भी जारी रहा। अभियान के तहत सरकारी सहित प्राइवेट प्रतिष्ठानों पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, वरिष्ठ कीट वैज्ञानिक एवं सहायक मलेरिया अधिकारियों के दलों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर दौरा कर जांच की गयी।
सघन जलजनित रोग नियंत्रण अभियान जारी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार सघन जल जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत चौथे दिन के अभियान का आरम्भ इन्दिरा नगर स्थित लेखराज मार्केट से किया गया। इन टीमों द्वारा चार वार्डों के 50 मोहल्लों में लार्वा रोधी छिडक़ाव किया गया।
यहां महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ पद्माकर सिंह ने टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीएमओ के अनुसार गुरुवार को जिन प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी की गयी है उनमें नगरीय स्वास्थ्य केेंद्र सिल्वर जुबली, कैम्प कार्यालय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, कोतवाली कैसरबाग, कोतवाली महानगर, उत्तर प्रदेश बीज निगम, कार्यालय बेसिक शिक्षा अधिकारी शिक्षा भवन, कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक, सहायक प्रबंधक लेखराज बिल्डर्स इन्दिरा नगर, पोस्ट ऑफिस न्यू हैदराबाद, संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय आदि प्रमुख हैं।
 
 

 Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times
Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
