Wednesday , October 11 2023

वांग्‍मय साहित्‍य स्‍थापना अभियान का 387वां सेट एमडीएम एकेडमी में स्‍थापित

-गायत्री ज्ञान मंदिर इंदिरा नगर, लखनऊ चला रहा है विचार क्रान्ति ज्ञान यज्ञ अभियान


सेहत टाइम्‍स
लखनऊ।
गायत्री ज्ञान मंदिर इंदिरा नगर, लखनऊ के विचार क्रान्ति ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत गायत्री परिवार के संस्थापक युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित सम्पूर्ण 79 खण्डों के ऋषि वांग्‍मय साहित्‍य के 387वें सेट की स्थापना एमडीएम एकेडमी, सेक्टर-एच, जानकीपुरम, लखनऊ  के केन्द्रीय पुस्तकालय में हुई। यह साहित्य गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट की सक्रि‍य कार्यकत्री सुषमा श्रीवास्तव ने अपने प्रिय जीवनसाथी सुरेश कुमार श्रीवास्तव की स्मृति में भेंट किया,  तथा छात्र-छात्राओं एवं संकाय सदस्यों को अखण्ड ज्योति पत्रिका भेंट की।


इस अवसर पर वांग्‍मय स्थापना अभियान के मुख्य संयोजक उमानंद शर्मा ने कहा कि ज्ञान यज्ञ युग धर्म है, जिसमें जीवन जागृत आत्मा को भाग लेना चाहिये।  इस अवसर पर संस्थान के प्रबन्धक शैलेश चौधरी, सुषमा श्रीवास्तव एवं ऊषा सिंह ने भी अपने विचार रखे एवं प्रधानाचार्या नमिता गजूर कौल ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर ऊषा सिंह, सावित्री शर्मा, वरिष्‍ठ अध्‍यापक विशाल श्रीवास्तव, नितिका सिंह सहित छात्र-छात्रायें, शिक्षक-शिक्षिकायें मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.