लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्व विद्यालय केजीएमयू स्थित ट्रॉमा सेंटर से विभागों में जाने के लिए मरीज और उनके तीमारदारों के लिए अब गोल्फ कार्ट उपलब्ध है।
मीडिया सेल के प्रभारियों डॉ नरसिंह वर्मा व डॉ विभा सिंह द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट ने कहा कि ऐसे मरीज जो बैठ कर जाने में समर्थ हैं उन्हें और उनके तीमारदारों को ट्रॉमा सेंटर से जांच एवं उपचार के लिए विभागों में जाने की सुविधा के लिए गोल्फ कार्ट को तैनात किया गया है। इस मौके पर कुलपति के साथ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसएन संखवार तथा ट्रॉमा सेंटर प्रभारी डॉ हैदर अब्बास भी उपस्थित थे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times