-युवती को रोड एक्सीडेंट के बाद कराया गया था भर्ती, आधा घंटा में तोड़ा दम
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्व विद्यालय (केजीएमयू) में भर्ती दो मरीजों की कोरोना संक्रमण ने गुरुवार को जान ले ली, मृतकों में 45 वर्षीय पुरुष व 21 वर्षीय युवती शामिल है।
केजीएमयू के मीडिया प्रवक्ता डॉ सुधीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि 45 वर्षीय सेक्टर आई एलडीए कॉलोनी निवासी पुरुष की 24 जून की रात्रि करीब नौ बजे कोरोना वार्ड में मृत्यु हो गयी, उन्हें एक दिन पूर्व 23 जून को भर्ती किया गया थाI रोगी को एक्यूट रेस्पाइरेटरी सिंड्रोम हुआ और वे शॉक में चले गये, अनेक प्रयासों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका।
21 वर्षीय युवती के बारे में बताया गया है कि युवती प्रेम कुंज, नई दिल्ली की रहने वाली थी, युवती की 25 जून को सुबह 8 बजकर 15 मिनट पर कोरोना वार्ड में मृत्यु हो गयी। युवती को 25 जून की सुबह 7 बजकर 45 मिनट पर भर्ती किया गया था। युवती का ट्रैफिक एक्सीडेंट हुआ था। रोगी को मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर हो गया था और वह शॉक के साथ रेस्पाइरेटरी फेल्योर में चली गयी थी। आधा घंटे बाद ही युवती की मृत्यु हो गयी।