-आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी संघ केजीएमयू ने ब्लड बैंक में किया आयोजन
सेहत टाइम्स
लखनऊ। कोविड के दौरान किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में कार्यरत चिकित्सकों/कर्मचारियों की शहादत को याद करते हुए केजीएमयू प्रांगण स्थित शताब्दी अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में केजीएमयू में कार्यरत कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कर्मचारियों ने कोरोना में शहीद कर्मचारियों व चिकित्सकों को श्रद्धांजलि देकर अत्यंत सुख का अनुभव किया। आगे भी प्रत्येक वर्ष कोविड में शहीद कर्मचारियों-चिकित्सकों के सम्मान में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहेगा।
यह जानकारी देते हुए आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी संघ केजीएमयू के पदाधिकारियों ने बताया कि इस कार्यक्रम का सफल आयोजन करके हम सभी पदाधिकारियों को अत्यंत सुख की अनुभूति हो रही है।
इस मौके पर नर्सिंग एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप गंगवार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल उपाध्याय, नर्सिंग महामंत्री जितेन्द्र उपाध्याय और आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी संघ केजीएमयू लखनऊ के अध्यक्ष अभिमन्यु यादव, महामंत्री अनुराग सिंह, पूर्व महामंत्री सुजीत कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र निषाद, कोषाध्यक्ष पवन कन्नौजिया भी सम्मिलित हुए।