–केजीएमयू के तीन दिवसीय वार्षिक कार्यक्रम रेपसोडी का समापन
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में गीत-संगीत, नाटक, फैशन शो, कैटवॉक, कवि सम्मेलन, विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं के साथ तीन दिन से चल रहे रैप्सोडी के धमाल का शोर बुधवार को थम गया। मेडिकल इंन्स्ट्रूमेंट्स पकड़ने वाले हाथों ने जब म्यूजिक इंन्स्ट्रूमेंट्स को पकड़ा तो ऐसे तार छिड़े कि दर्शक श्रोता बस उसमें खो गये। मेडिकोज की मेहनत को टीचर्स का सपोर्ट और कुलपति का संरक्षण मिला तो गीत-संगीत की ऐसी नदियां बहीं कि फैकल्टी से लेकर छात्र तक इसमें तैरते रहे।
केजीएमयू का यह वार्षिक कार्यक्रम रैप्सोडी अटल बिहारी साइंटिफिक कन्वेन्शन सेंटर में सोमवार को कुलपति के दीप प्रज्ज्वलन से शुरू हुआ था। पहले दिन डॉक्यूमेंट्री दिखायी गयी, इसके अलावा इसके कवि सम्मेलन, थीम डांस, गायन, वादन, लब डप, पोस्टर प्रतियोगिता, क्विज आदि का आयोजन किया गया।
दूसरे दिन स्टेज पर मेडिकोज खूब थिरके, मेडिकोज और डाक्टरों ने गाने सुनाये फैशन शो और सोलो एवं ग्रुप डांस का जलवा बिखेरा। कार्यक्रम में अन्य मेडिकल कालेज के छात्र छात्राओं द्वारा भी भाग लिया गया।
सुबह कहती है शाम कहती है, ये जार्जियंस ये महफ़िल आपको सलाम करती के साथ … दास्तान ए जार्जियंस इवेंट के चीफ गेस्ट पूर्व अनुभवी शिक्षक डा0 मंसूर हसन, पदम् श्री डा0 रमाकांत, डा0 मंजू शुक्ला, डा0 ए के श्रीवास्तव, डा0 पी के शर्मा एवं डा0 के के वाधवानी का स्वागत किया गया।
नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति में नर्सिंग 2019 बैच अव्वल रहा, डू इट सिंगिंग इवेंट में प्रथम श्रेयांत शर्मा एवं जयदेव विक्रम, द्वितीय प्रवीण कुमार एवं चेतना एवं तृतीय आदित्य तेजा एवं प्रिथिका रहे ,एवं सोलो डांस में प्रथम मुस्कान सक्सेना , द्वितीय प्रतीक्षा पन्त, तृतीय पुष्कर राय ,एवं सोलो सिंगिंग में प्रथम शान्या द्वितीय श्रेष्ठा तृतीय भाव्या रही। जस्ट ए मिनट इवेंट में प्रथम एकता शर्मा, द्वितीय श्रुति, तृतीय श्रेया पालित रही, साथ ही क्रिएटिव राइटिंग इवेंट में प्रथम निमिष, द्वितीय गुंजन पराशर एवं तृतीय स्थान रोहित ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन आयुष मालिक एवं आकांक्षा मिश्रा द्वारा किया गया।
वार्षिक समारोह में प्रति कुलपति प्रो0 विनीत शर्मा, प्रो0 विनोद जैन, डीन, फैकल्टी पैरामेडिकल साइंसेस, प्रो0 उमा सिंह, डीन, एकेडेमिक, प्रो0 आर एन श्रीवास्तव, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर, कार्यक्रम के को-आर्डिनेटर प्रो0 राकेश दीक्षित एवं शिक्षक,छात्र-छात्राएँ, फैकल्टी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
बुधवार को तीसरे एवं अंतिम दिन जार्जियन्स ने गीत-संगीत पर जलवे बिखेरे। स्टेज पर मेडिकोज जमकर थिरके, रैम्प पर कैटवॉक करते मेडिकोज के जलवों पर हाल का माहौल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज गया। इसके साथ ही मिस्टर एंड मिस रैप्सोडी का भी आयोजन हुआ जिसमें मिस रैप्सोडी सान्या दीक्षित एवम मिस्टर रैप्सोडी सिद्धार्थ अग्रवाल 2019 एमबीबीएस बैच व 2020 बैच की सिम्पल सिंह मिस रैप्सोडी व आर्यन अरोड़ा मिस्टर रैप्सोडी चुने गए। समारोह में केजीएमयू समेत अन्य मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने भी हिस्सा लिया और कार्यक्रम प्रस्तुत किये। उपरोक्त कार्यक्रमों के साथ साथ बीडीएस के छात्रों द्वारा स्किट व फैश प्रस्तुत किया गया ।