लखनऊ। उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने एन्फ्लुएन्जा-ए एच1एन1 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाने के लिए संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी अस्पतालों में एन्फ्लुएन्जा-ए एच1एन1 के बेहतर इलाज की नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित की जाए। इस संक्रामक बीमारी से बचाव के हर संभव कदम उठाये जाए।
स्वास्थ्य मंत्री ने जनमानस से एन्फ्लुएन्जा-ए एच1 एन1 के संक्रमण से बचाव हेतु सावधानी बरतने की अपील की है। इसके सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में छींकते समय मुंह पर रूमाल या कपड़ा रखे। खांसी, जुकाम के साथ बुखार है तो सार्वजनिक स्थानों पर न जाएं। बुखार का इलाज डॉक्टर की सलाह से ही करें व अपनी मर्जी से दवा न लें। छींकते या खांसते समय रूमाल या कपड़े से मुंह ढंकें, हाथों को साबुन से धोयें। अनावश्यक बार-बार अपनी आंखों, नाक और मुंह को हाथों से न छुएं। अधिक से अधिक पानी पीयें। इधर-उधर थूकें नहीं। उन्होंने कहा है कि इसके सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए नजदीकी सरकारी चिकित्सालय या टोल फ्री नम्बर-18001805145 पर सम्पर्क करें।