Sunday , September 8 2024

रेजीडेंट्स डॉक्‍टर्स के मनोबल को तोड़ने वाला विवादित आदेश वापस

-संजय गांधी पीजीआई में आदेश के खिलाफ भड़के थे रेजीडेंट्स डॉक्‍टर

लखनऊ। संजय गांधी पीजीआई में पीजी/डीएम/एमसीएच जैसे उच्‍च चिकित्‍सा शिक्षा के कोर्स करने वाले रेजीडेंट्स डॉक्‍टरों के मनोबल को तोड़ने वाला विवादित आदेश संस्‍थान प्रशासन द्वारा वापस ले लिया गया है। जिस आदेश को वापस लिया गया है उसमें नियम बनाया गया था कि अब हर 6 महीने में आंतरिक मूल्यांकन होगा तथा लगातार दो आंतरिक मूल्यांकन में यदि संतोषजनक प्रदर्शन नहीं रहा तो रेजीडेंट को पीजी/डीएम/एमसीएच कोर्स से निष्कासित कर दिया जाएगा।

सामान्‍य परिस्थितियों से लेकर मौजूदा कोराना काल तक में निष्‍ठापूर्वक कार्य कर रहे रेजीडेंट्स डॉक्‍टरों ने इस विवादित आदेश को लेकर अपना विरोध जताते हुए निदेशक से मुलाकात की थी। इस बारे में संजय गांधी पीजीआई की रेजीडेंट्स डॉक्‍टर्स एसोसिएशन के अध्‍यक्ष डॉ आकाश माथुर व महामंत्री डॉ अनिल गंगवार ने बताया कि रेजीडेंट्स डॉक्‍टर्स की समस्‍याओं और लम्‍बे समय से चली आ रही विषमताओं के समाधान के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है जो विस्‍तृत विचार-विमर्श के बाद अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। फि‍लहाल डीन द्वारा 23 जून, 2020 को जारी यह विवादित आदेश वापस ले लिया गया है।