-छात्रावास की अन्य समस्याओं के भी शीघ्र निराकरण का दिया आश्वासन
सेहत टाइम्स
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के रेजीडेंट छात्रावास में 24 जुलाई को नवीनीकृत मेस का उद्घाटन किया गया है। इसके अतिरिक्त छात्रावास में पौधरोपण भी किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं कुलपति प्रो सोनिया नित्यानंद ने कहा कि छात्रावास की अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति भी शीघ्र की जायेगी। कुलपति द्वारा मेस के खाने की गुणवत्ता एवम् साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया।
जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस मौके पर कुलपति के साथ ही प्रो. जिलेदार रावत (प्रोवोस्ट), प्रो. अनित परिहार (एडिशनल प्रोवोस्ट), डॉ अभिषेक बहादुर सिंह (असिस्टेंट प्रोवोस्ट), प्रो. क्षितिज श्रीवास्तव (चीफ प्रॉक्टर), प्रो. आर.ए.एस. कुशवाहा (अधिष्ठाता छात्र कल्याण), प्रो. बी. के. ओझा (मुख्य चिकित्सा अधीक्षक), प्रो. परवेज अहमद( प्रभारी, पर्यावरण विभाग) भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में छात्रावास में निवासित लगभग 50 छात्र-छात्राएं एवम् समस्त कर्मचारी उपस्थित थे। कुलपति द्वारा वृक्षारोपण के उपरांत संकाय के सभी सदस्यों द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया।