-विकास सिंह ने कुलसचिव को सौंपे 1000 मास्क व 50 लीटर सेनिटाइजर

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में कोरोना संक्रमण के प्रसार एवं रोकथाम के लिए के0जी0एम0यू0 कर्मचारी परिषद के पूर्व अध्यक्ष विकास सिंह द्वारा आज 13 मई को कुलसचिव आशुतोष कुमार द्विवेदी से मुलाकात कर उन्हें 1000 मास्क एवं 50 लीटर सेनिटाइजर दान किए।
केजीएमयू से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस अवसर पर विकास सिंह ने कहा कि चिकित्सा विश्वविद्यालय में जिस प्रकार से कोरोना संदिग्ध मरीजों एवं संक्रमित मरीजों की जांच एवं उपचार के लिए सराहनीय कार्य चिकित्सकों एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा किया जा रहा है, ऐसे में उनके स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना प्रत्येक आमजन की जिम्मदारी है तथा भविष्य में उनके द्वारा इन स्वास्थ्यकर्मियों की हर संभव मदद की जाती रहेगी।


गौरतलब है कि इससे पूर्व 9 अप्रैल को भी विकास सिंह द्वारा कुलसचिव से भेंट कर चिकित्सा विश्वविद्यालय के लिए 1500 मास्क एवं 100 सेनेटाइजर दान किए गए थे।
