Saturday , April 20 2024

एनआईआरएफ की रैंकिंग में एम्‍स की बादशाहत बरकरार, एसजीपीजीआई को चौथा स्‍थान

दूसरे पर पीजीआई चंडीगढ़ और तीसरे नम्‍बर पर वेल्‍लौर का मेडिकल कॉलेज, केजीएमयू पहुंचा दसवें स्‍थान पर

लखनऊ। नेशनल इंस्‍टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) की मेडिकल इंस्‍टीट्यूट्स की रैंकिंग में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (एम्‍स) दिल्‍ली ने पहले नम्‍बर में अपना वर्चस्‍व बनाये रखा है। जबकि पीजीआई चंडीगढ़ को दूसरी तथा क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्‍लौर को तीसरी रैंक हासिल हुई है। चौथे नम्‍बर पर लखनऊ का संजय गांधी पीजीआई है जबकि पांचवीं रैंक कोयम्‍बटूर की अमृता विश्‍व विद्यापीठम को हासिल हुई है। किंग जॉर्ज चिकित्‍सा विश्‍व विद्यालय (केजीएमयू) को दसवीं रैंक हासिल हुई है।

आपको बता दें कि रैंकिंग की यह सूची राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविन्‍द ने सोमवार को जारी की है। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी को छठा, कस्‍तूरबा मेडिकल कॉलेज मणिपाल को सातवां, पांडिचेरी के जवाहरलाल इंस्‍टीट्यूट ऑफ पोस्‍ट ग्रेजुएट मेडिकल एजूकेशन एंड रिसर्च को आठवां तथा इंस्‍टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बायलि‍री साइंसेज नयी दिल्‍ली को नौवां स्‍थान हासिल हुआ है।