-“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न

सेहत टाइम्स
लखनऊ। यहां गोमती नगर स्थित राजकीय नेशनल होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत निदेशक होम्योपैथी प्रो. (डॉ.) अरविंद कुमार वर्मा एवं प्राचार्य प्रो. (डॉ.) विजय कुमार पुष्कर के मार्गदर्शन में दोपहर 01:30 बजे हुई। महाविद्यालय के हर्बल गार्डन में प्राचार्य, शिक्षकों, चिकित्सकों व छात्र-छात्राओं द्वारा 108 औषधीय एवं छायादार पौधों का रोपण किया तथा सभी प्रतिभागियों ने इन पौधों की नियमित देखभाल का संकल्प लिया।
डॉ. विजय कुमार पुष्कर ने अपने उद्बोधन में वृक्षों के महत्व, पर्यावरण संतुलन एवं सामाजिक उत्तरदायित्व पर जोर दिया। इस कार्यक्रम में बैंक ऑफ बड़ौदा से जनरल मैनेजर शैलेंद्र कुमार एवं उनका स्टाफ, महाविद्यालय से प्रो. (डॉ.) वी.पी. वर्मा, प्रो. (डॉ.) अमित नायक, प्रो. डॉ. अशोक कुमार सिंह, डॉ. राजकुमार कश्यप, प्रो. डॉ. विश्वजीत गुप्ता, डॉ. विनय शंकर तिवारी, डॉ. मानसी, डॉ. जितेन्द्र, डॉ. अंजनी एवं समस्त स्टाफ व छात्र-छात्राएँ उपस्थिति रहे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times