Tuesday , February 25 2025

स्त्री रोगों के साक्ष्य आधारित होम्योपैथिक उपचार पर पेपर प्रस्तुत किया डॉ गिरीश गुप्ता ने

-पुणे में आयोजित दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस होम्यो वर्ल्ड विजन 2025 में देश भर से शामिल हुए होम्योपैथिक फिजीशियन

सेहत टाइम्स

लखनऊ। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ होम्योपैथिक फिजीशियंस द्वारा 22-23 फरवरी को पुणे में दो दिवसीय होम्यो वर्ल्ड विजन 2025 का आयोजन किया गया। एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी के स्वामी विवेकानंद ऑडिटोरियम में आयोजित इस कॉन्फ्रेंस में देशभर से अनेक होम्योपैथिक फिजिशियन ने भाग लिया। इनमें लखनऊ के प्रख्यात होम्योपैथिक विशेषज्ञ गौरांग क्लीनिक एंड सेंटर फॉर होम्योपैथिक रिसर्च के चीफ कंसल्टेंट डॉ गिरीश गुप्ता भी शामिल रहे।

मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवा विषय पर आयोजित साइंटिफिक सेशन में बोलते हुए डॉ गिरीश गुप्ता ने स्त्री रोगों के होम्योपैथिक इलाज के बारे में जानकारी दी। उन्होंने अपने शोध पत्रों का वर्णन करते हुए बताया कि ऐसे कई स्त्री रोगों, जिनका आधुनिक चिकित्सा में सर्जरी ही एक उपचार बताया जाता है, को होम्योपैथिक दवा से ठीक किया गया है। ज्ञात हो डॉ गिरीश गुप्ता ने स्त्री रोगों के साक्ष्य आधारित होम्योपैथिक इलाज के बारे में एक किताब भी लिखी है जिसका नाम एवीडेंस बेस्‍ड रिसर्च ऑफ होम्‍योपैथी इन गाइनीकोलॉजी (Evidence-based Research of Homoeopathy in Gynaecology) है। इस पुस्तक में यूट्राइन फायब्रॉयड, ओवेरियन सिस्‍ट, पॉलिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम, ब्रेस्‍ट लीजन्‍स, नेबोथियन सिस्‍ट, सर्वाइ‍कल पॉलिप जैसे स्‍त्री रोगों के मॉडल केसेज का विस्तृत वर्णन किया गया है। इन सभी केसेज पर रिसर्च पेपर्स विभिन्न प्रतिष्ठित जर्नल में प्रकाशित किये जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.