Wednesday , December 18 2024

एसजीपीजीआई : उत्कृष्ट अनुसंधानों के लिए मिली प्रशंसा और सम्मान

-अनेक विभागों के संकाय सदस्यों और स्टूडेंट्स को अलग-अलग कैटेगरी में किया गया सम्मानित

सेहत टाइम्स

लखनऊ। संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के 41वें स्थापना दिवस समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेस्ट रिसर्च और परफॉर्मेंस के लिए संकाय सदस्यों और स्टूडेंट्स को सम्मानित किया। नेफ्रोलॉजी के प्रोफेसर नारायण प्रसाद को प्रतिष्ठित पीअर रिव्यू जर्नल किडनी इंटरनेशनल सप्लीमेंट्स एक सहकर्मी-समीक्षित पत्रिका है जो नेफ्रोलॉजी समुदाय के लिए रुचि की सामयिक सामग्री पर ध्यान केंद्रित करती है, के इम्पैक्ट फैक्टर 19 में पेपर प्रकाशित करने के लिए फैकल्टी (प्रोफेसर) की कैटेगरी में चिकित्सा श्रेणी के लिए सम्मानित किया गया। मेडिकल संकाय श्रेणी के अन्य चिकित्सकों में डॉ. दुर्गा प्रसन्न मिश्रा, क्लिनिकल इम्यूनोलॉजी और रुमेटोलॉजी डॉ. रुचिका टंडन न्यूरोलॉजी और डॉ. अरशद नजीर कार्डियोलॉजी शामिल हैं।

इसी प्रकार संकाय सर्जिकल श्रेणी में डॉ. अनंत मेहरोत्रा ​​न्यूरोसर्जरी, डॉ. एम. रविशंकर न्यूरोसर्जरी, डॉ. पवन कुमार वर्मा न्यूरोसर्जरी, डॉ. आशुतोष कुमार न्यूरोसर्जरी, डॉ. सौमेन कांजीलाल न्यूरोसर्जरी को सम्मानित किया गया तथा संकाय प्री/पैरा/बेसिक श्रेणी में डॉ. खलीकुर रहमान हेमेटोलॉजी, डॉ. सी. पी. चतुर्वेदी स्टेम सेल रिसर्च सेंटर, हेमेटोलॉजी विभाग, डॉ. अंशिका श्रीवास्तव मेडिकल जेनेटिक्स को संकाय क्लिनिकलविग्नेट श्रेणी में प्रो. जिया हाशिम, पल्मोनरी मेडिसिन, डॉ. अंकुर मंडेलिया पीडियाट्रिक सर्जिकल सुपरस्पेशलिटीज, डॉ. सुमित सचान, एनेस्थिसियोलॉजी, डॉ. सुनील कुमार के. नियोनेटोलॉजी को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त नए फैकल्टी पुरस्कार श्रेणी में डॉ. जयकुमार मेयप्पन नेफ्रोलॉजी, डॉ. ए. हसीना मेडिकल जेनेटिक्स, डॉ. निधि सिंह एनेस्थिसियोलॉजी को उनके उत्कृष्ट रिसर्च वर्क के लिए सम्मानित किया गया।

स्टूडेंट्स श्रेणी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.