-निदेशक ने दी सलाह, एंडोस्कोपी थिएटर को इनवेस्टिगेटिव फैसिलिटी के रूप में विकसित करें
-गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी का भी आयोजन
सेहत टाइम्स
लखनऊ। आज संजय गांधी पीजीआई के गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग का स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि निदेशक प्रोफेसर आर के धीमन द्वारा पुनर्निर्मित एंडोस्कोपी थिएटर का उदघाटन भी किया गया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि यह एंडोस्कोपी थिएटर मरीजों को और बेहतर सुविधाएं प्रदान करने में कारगर सिद्ध होगा। उन्होंने गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग को इसे नवीन इंडोस्कोपिक प्रक्रियाओं के विकास के लिए इनवेस्टिगेटिव फैसिलिटी के रूप में विकसित करने का सुझाव भी दिया।
गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो उदय चंद घोषाल ने मरीज़ों को सेवाएं प्रदान करने एवं रिसर्च के क्षेत्र में विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों का उल्लेख किया एवं भविष्य की रूपरेखा से अवगत कराया। प्रो प्रवीर राय द्वारा संस्थान प्रशासन एवं निदेशक को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी में डॉ राजन सिंह ने अमेरिका से तथा प्रो उदय घोषाल, प्रो प्रवीर राय, डॉ गौरव पांडे ने उपयोगी व शोधपरक जानकारी देते हुए व्याख्यान दिए। डॉ समीर मोहिंद्रा, डॉ आकाश माथुर, डॉ राकेश, डॉ पंकज एवं डॉ. पीयूष ने विभिन्न सत्रों की अध्यक्षता की। अंत में एलुमनाई डायरी के रूप में अभी तक इस विभाग से उत्तीर्ण सभी डीएम डॉक्टरों का परिचय दिया गया। कार्यक्रम का संयोजन डॉ आकाश माथुर एवं मंच संचालन शिखा द्वारा किया गया।