-उत्तर प्रदेश की ब्राइड के रूप में राज कौर ने जीता सर्वश्रेष्ठ दुल्हन का पुरस्कार
-ऑल इंडिया कॉस्मेटोलॉजिस्ट्स एंड ब्यूटीशियंस एसोसिएशन की वार्षिक कॉन्फ्रेंस सम्पन्न
, सेहत टाइम्स
लखनऊ। ऑल इंडिया कॉस्मेटोलॉजिस्ट्स एंड ब्यूटीशियंस एसोसिएशन के 21वें वार्षिकोत्सव एआईसीबीएकॉन-23 में क्वीन का खिताब केजीएमयू के क्वीनमैरी हॉस्पिटल की डॉ दीपाली श्रीवास्तव और किंग का खिताब डॉ अमित ने जीता है। इसके अतिरिक्त पांच प्रकार यूपी, मुस्लिम, मराठी, बंगाली और पंजाबी दुल्हनों की प्रतियोगिता में यूपी की दुल्हन राज कौर को सर्वश्रेष्ठ दुल्हन चुना गया है।
रविवार 22 जनवरी को यहां गोमती नगर स्थित होटल हिल्टन में आयोजित इस कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य और सौंदर्य को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सौंदर्य के कार्यक्रमों में मुंबई की मशहूर मेकअप आर्टिस्ट शिरीन मर्चेन्ट ने सिने आर्टिस्ट में किये जाने वाले ब्राइडल मेकअप की सजीव प्रस्तुति दी। उन्होंने मॉडल प्रियंका मेहन का ब्राइडल मेकअप किया, प्यारी दुल्हन का शृंगार किये प्रियंका ने जब अपनी अदाओं के जलवे बिखेरे तो वहां मौजूद लोगों के मुंह से सिर्फ वाह-वाह ही निकल रहा था।
मुंबई के मशहूर हेयर ड्रेसर हरीश भाटिया ने बालों में ग्लिटर का प्रयोग करके दिखाया कि यह घर में ही करना कितना आसान है। कॉन्फ्रेंस का मुख्य आकर्षण क्वीन, किंग व ब्राइड प्रतियोगिताएं थीं। ब्राइड प्रतियोगिता में जिन प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया उनमें बंगाली ब्राइड के रूप में दीपिका, महाराष्ट्रियन ब्राइड के रूप में खुशबू कौर, पंजाबी ब्राइड के रूप में सिमरन, यूपी की ब्राइड के रूप में राज कौर और मुस्लिम ब्राइड के रूप में डॉ जास्मीन ने हिस्सा लिया। इनमें यूपी की राज कौर को प्रथम, मुस्लिम डॉ जास्मीन को दूसरा तथा मराठी ब्राइड खुशबू कौर को तीसरा स्थान मिला।
क्वीन प्रतियोगिता में डॉ दीपाली श्रीवास्तव, जूनियर रेजीडेंट डॉ नेहा, डॉ नीलू अरोरा, बिंदिया तथा अनुराधा बंसल ने हिस्सा लिया। इनमें डॉ दीपाली श्रीवास्तव ने क्वीन का खिताब हासिल किया जबकि प्रथम रनरअप अनुराधा बंसल, द्वितीय रनरअप डॉ नीलू अरोरा रहीं। डॉ नेहा और बिंदिया को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इसी प्रकार किंग प्रतियोगिता में संतोष शुक्ला, ठाकुर राम सिंह, विकास सिंह, डॉ अजय कुमार, मनीष जानी तथा डॉ अमित ने हिस्सा लिया, इनमें पीडियाट्रीशियन डॉ अमित ने खिताब पर कब्जा जमाया जबकि फर्स्ट रनरअप मनीष जानी व सेकंड रनरअल ठाकुर राम सिंह रहे।
कार्यक्रम में डॉ एके सिंह, डॉ रमा श्रीवास्तव, डॉ वैभव खन्ना, डॉ मनोज श्रीवास्तव, डॉ मनोज अस्थाना, डॉ निधि, डॉ तृप्ति बंसल, डॉ संजय अरोरा, साधना जग्गी, रश्मि मेहन, वीना सक्सेना, सुनीता सक्सेना सहित अनेक चिकित्सकों तथा सौंदर्य विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया।